single phase motor connections
सभी प्रकार के सिंगल
फेस की मोटरो के कनेक्शन एक समान होते हैं
ओर सभी मोटर में अलग-अलग वायर गेज निकले
होते हैं किसी मोटर में ४ वायर निकले है ( 2 तार एक ही रंग के और 2 तार दुशरे रंग के
होते हैं ) और किसी मोटर में तीन तार निकले हुए होते हैं तीनों ही अलग-अलग कलर के
तार होते हैं तो उनमें मेन वायर कोमन कौन सी है यह चेक करना होता है मेन चेक करने के
लिए सीरीज बोर्ड या मल्टीमीटर से चेक करने के बाद कनेक्शन पता चलता हैं |
motor winding connection diagram
आज सबसे पहले मैं आपको जिसभी मोटर में ४ तार निकले होते हैं उसकी जानकारी देगे
कनेक्शन करने के
लिए पहले मालटीमीटर से या फिर सीरीज बोर्ड से चेक करना चाहिए है मान लिया जाए आपकी
मोटर में दो तार लाल रंग के और दो तार काले रंग के निकले हैं तो आपको इसमें रनिंग
वायर कौन सा है यह देखना है तो क्योंकि अगर स्टार्टिंग तार पर आपने करंट दे दिया तो
मोटर जल जाएगी सिर्फ रनिंग तार पर ही पावर सप्लाई के वायर लगते हैं ओके तो आगे शुरू
करते हैं पहले आप एक लाल तार को आप मालटीमीटर से चेक करें और उस पर जो कंटीन्यूटी आ रही है उसको चेक करें फिर काली तार
को चेक करें उस पर जो कंटीन्यूटी है उसे नोट करें जिस पर कंटीन्यूटी कम आती है वह
रनिंग के बाहर होते है और जिस पर
कंटीन्यूटी ज्यादा आती होती है वह स्टार्टिंग के तार होते हैं , ओके अब मान लिया जाए लाल वायर पर कंटिन्यूटी कम आई है और काली वायर पर
कंटिन्यूटी ज्यादा आई है तो रनिंग की वायर लाल तार हुई और स्टार्टिंग की काली तार हुई आके अब लाल तार और काली तार को आपस में
जोड़ देते हैं वह एक मैन तार बन गई अब बची हुई दो तार एक लाल एक काली उन दोनों
को अलग अलग कैपेसिटर की तार के साथ लगा देते हैं अब पावर
सप्लाई के दो तार एक न्यूटन और एक फेज मे से किसी भी एक तार को तो जो हमने दो तार आपस
में मिलाकर बनाई थी कोमनवायर उसके ऊपर लगा
देना है और पावर सप्लाई की दूसरी तार को कैपेसिटर के ऊपर लगी हुई रनिंग की लाल तार
के ऊपर लगा देना है पावर सप्लाई देने के बाद मोटर अगर सही दिशा में नहीं चल रही और
उसके चक्कर बदलने है तो सिर्फ स्टार्टिंग के तार या फिर रनिंग के तार आपस में बदल देने है तो इस प्रकार से मोटर की रोटेशन
चेंज हो जाएगी /
Note _ याद रखें पावर सप्लाई के तार न्यूटन और फेज सिर्फ रनिंग तार के ऊपर ही लगाने
हे
single phase motor connections all
दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा आपको connection of all single phase motor के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको इस पोस्ट से related कोई question या सुझाव हो तो comment में बताये। और आपको किसी भी मोटर की वाइंडिंग और वाइंडिंग डाटा के बारे में जानकारी चाहिए तो आप जल्द से जल्द कॉमेंट करें और आपके कॉमेंट का उतर आपको जरूर मिलेगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत "धन्यवाद"